छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

पेंड्रा: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। खबर है कि पेंड्रा और अमरकंटक इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बेमौसम बरसात ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि दो दिन पहले मध्यप्रदेश के मुरैना इलाके में बारिश के साथ ओले गिरे थे। बारिश और ओले के चलते किसानों के सरसों की फसल खराब हो गई।

Read More: वैक्सीनेशन के बाद भी कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा और अमरकंटक इलाके के कई गांवों में बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। बारिश के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है कि उनकी फसल खराब हो सकती है।

Read More: ममता बनर्जी पर ‘हमले’ से भड़के तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता, ट्रेनें रोकीं, बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी