हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में 8 जून से शुरू होगी सुनवाई, रजिष्ट्रार ने जारी किया निर्देश

हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में 8 जून से शुरू होगी सुनवाई, रजिष्ट्रार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बिलासपुर: एक ओर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार नीलम चंद्र ने 8 जून से प्रदेश के सभी न्यायलयों में सुनवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। बता दें 8 जून से ही हाईकोर्ट में भी सभी मामलों की सुनवाई शुरू की जाएगी। जारी आदेश में सोशल डिस्टेंस के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

Read More: सीमा में तनाव कम करने की कवायद, भारत-चीन सेना के अधिकारियों के बीच कल होगी बैठक

गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए बीते दिनों रजिस्ट्रार नीलम चंद्र ने आदेश जारी करते हुए ​8 जून तक सिर्फ जरूरी मामलों में सुनवाई करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अब अनलॉक 1 के निर्देशों के अनुसार हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में सुनवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।