कोरोना ड्यूटी में तैनात रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, खदेड़ने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

कोरोना ड्यूटी में तैनात रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, खदेड़ने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल: कोरोना ड्यूटी में तैनात रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया, जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी का प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर जमकर लाठियां भांजी हैं। बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी से मुलाकात की थी। वे अभी भी शिवराज कैबिनेट में मंत्री हैं।

Read More: हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जेयूडी के प्रवक्ता को 15 साल की जेल

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी सेवा बहाली और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। आज अपनी मांग को लेकर उन्होंने नीलम पार्क में प्रदर्शन किया, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। लिहाजा पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज किया।

Read More: ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दूल्हे सहित 8 की मौत, 25 घायल, इधर खड़े टैंकर में घुसी कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत