डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ के सुगम आवागमन के लिए स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात…

डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ के सुगम आवागमन के लिए स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - May 15, 2020 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कोविड एवं नॉन-कोविड चिकित्सा सुविधाओं के सुचारू संचालन के लिए डॉक्टरों एवं पैरा-मेडिकल स्टॉफ के सुगम आवागमन के लिए कलेक्टरों को पत्र लिखा है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्यों मंक कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके कारण डॉक्टरों एवं पैरा-मेडिकल स्टॉफ को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: चम्बल अंचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा, 16 नए मरीज आए सामने

स्वास्थ्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को स्वास्थ्य सेवाओं के निर्बाध एवं सुचारू संचालन के लिए शासकीय और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टॉफ, नर्सों व एंबुलेंस का सुगम आवागमन सुनिश्चित करने जरूरी निर्देश जारी करने कहा है।

Read Nore: मध्यप्रदेश में 4595 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटों में मिले 169 नए मरीज