केंद्र सरकार ने 5 नए मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, इन जिलों में खोले जाएंंगे कॉलेज

केंद्र सरकार ने 5 नए मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, इन जिलों में खोले जाएंंगे कॉलेज

  •  
  • Publish Date - December 3, 2019 / 02:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर: डॉक्टरों की कमी से जूछ रहे प्रदेश को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के 5 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि ये नए मेडिकल कॉलेज श्योपुर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ और मंडला जिले में खोले जाएंगे। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आगामी कुछ दिनें के भीतर 6-7 और नए कॉलेजों को केंद्र से मंजूरी मिल सकती है।

Read More: दर्दनाक हादसे में नाबालिग सहित दो ​की मौत, मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने प्रदेश के नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 60 प्रतिशत फंड देने की बात कही है। वहीं, 40 प्रतिशत फंड राज्य की सरकार को देना होगा। 1 मेडिकल कॉलेजों खोलने में सरकार को 325 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। वहीं, 60:40 के अनुपात में लागत की गणना करें तो केंद्र को एक मेडिकल कॉलेज के लिए 195 करोड़ रुपए और राज्य को 130 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

Read More: सांसद विजय बघेल के समर्थकों का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, दबी जुबान से सामने आ रही नाराजगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कई राज्यों में नए कॉलेज खोलने के लिए मंजूरी दी गई है। इसमें मप्र में फिलहाल पांच कॉलेज शुरू करने की मंजूरी दी है।

Read More: पैसे के लिए व्यापारी ने किसानों पर जमाया धौंस, कहा- IG हैं मेरे मौसा…