स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- 14 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए लॉक डाउन, 11 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- 14 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए लॉक डाउन, 11 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा

  •  
  • Publish Date - April 8, 2020 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों तक लागू किए गए लॉक डाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकार लगातार विचार विमर्श कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ी बात कही है। सिंहदेव ने बुधवार को मीडियो से बात करते हुए कहा है कि लॉक डाउन 14 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए।

Read More: कोरोना से जंग के लिए अब तक तक सबसे बड़ा दान, ट्विटर के सीईओ ने किया ये ऐलान..

उन्होंने आगे कहा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राय मांगी थी, जिस पर 14 दिनों तक लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की राय दी गई है। उन्होंने जीएसटी की बकाया राशि को लेकर कहा कि केंद्र से अब तक जीएसटी का 341 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सकरार को मिला है। वहीं, 1896 करोड़ रुपए अभी भी केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार को लेना बाकि है।

Read More: किसानों के लिए लॉकडाउन में ढील देने की मांग, राहुल गांधी बोले’ फसलों की कटाई के सुरक्षित तरीके से छूट देना एक मात्र रास्ता’

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को एक बार फिर सारे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे। देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के बारे में जरूरी हिदायत दे सकते हैं। केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस पर आखिरी फैसला शनिवार को लिया जा सकता है।

Read More: इन 15 जिलों में 13 अप्रैल तक के लिए कंप्लीट लॉक डाउन, बंद रहेगी सभी दुकानें, होगी सिर्फ होम डिलिवरी