रायपुर। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य वापस भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन इसके लिए उन्हें किराया चुकाना पड़ रहा है। जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज बयान जारी कर ऐलान किया है कि जरूरतमंद श्रमिक और कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करने और जरूरी कदम उठाए जाने का फैसला लिया है।
Read More News: इंदौर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 426 सैंपल में 383 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
If the Govt of India fails to provide free transport to the migrant workers, then as per the initiative taken by Congress President Smt Sonia Gandhi, I’ll be donating ₹1,00,000, as first installment, to @INCChhattisgarh for the noble cause of helping the poor! #CongressForIndia
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 4, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष के इस पहल पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी श्रमिकों के लिए 1 लाख रुपए दान करने की घोषणा की है। मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि यदि भारत सरकार प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त परिवहन प्रदान करने में विफल रहती है, तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गई पहल के अनुसार, मैं पहली किस्त के रूप में, 1,00,000 का दान करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यह गरीबों की मदद करने के लिए यह नेक काम है।
Read More News: 155 नए जजों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, लॉक डाउन- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया फैसला