रेणुका सिंह के बयान पर टीएस सिंहदेव का पलटवार, पुलिस अभिरक्षा से भागकर आत्महत्या करने के मामले को लेकर कही ये बात…

रेणुका सिंह के बयान पर टीएस सिंहदेव का पलटवार, पुलिस अभिरक्षा से भागकर आत्महत्या करने के मामले को लेकर कही ये बात...

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

अंबिकापुर: पुलिस अभिरक्षा से भागकर आरोपी द्वारा आत्महत्या करने के मामले का लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ये एक संवेदनशील मामला है और ऐसे मामलों में राजनीति नहीं किया जाना चाहिए। जबकि ऐसे मामलों में पक्ष और विपक्ष को एक साथ होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए।

Read More: 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रीय औसत से भी कम है छत्तीसगढ़ का पर कैपिटल इनकम

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा है कि सरकार या पार्टी को नीचा दिखाना सही नहीं है। पुलिस अभिरक्षा से भागना और आत्महत्या करना पुलिस की चूक है। निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। प्रारंभिक तौर पर लापरवाही पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: 7th pay commission: सरकार ने दिया कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान का तोहफा, अब मिलेगी इतनी सैलरी

ज्ञात हो कि बीते दिनों रेणुका सिंह ने कोतवाली पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने पत्र जारी कर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। रेणुका सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि पुलिस ने युवक हत्या कर अब इसे आत्महत्या का का रूप देने का प्रयास कर रही है। रेणुका सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Read More: इस टीवी एक्ट्रेस ने कैसे पाया सिगरेट की लत से छुटकारा, इंस्टाग्राम में शेयर करके बताई ये बात

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/c9BZC8ecTSE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>