स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी के​ पिता को सतनामी कहे जाने पर खेद जताया, पत्र लिखकर दी सफाई

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी के​ पिता को सतनामी कहे जाने पर खेद जताया, पत्र लिखकर दी सफाई

  •  
  • Publish Date - August 29, 2019 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी को पत्र लिखकर सतनामी कहने के लिए खेद जताया है। जोगी की जाति मामले में खेद जाहिर करते हुए टी एस सिंहदेव ने लिखा है कि यदि जाने अनजाने में ​यदि आपकी भावनाएं आहत हुई है, तो इसके लिए मै दुख व्यक्त करता हूं। टीएस सिंहदेव द्वारा पिता को सतनामी बताए जाने के बाद अजीत जोगी ने कहा कि वे कोर्ट जा सकते हैं क्यों कि यह अमर्यादित है।

read more: MP के चीफ जस्टिस नहीं बन सकेंगे अकील कुरैशी ! केंद्र सरकार ने लौटाया कॉलेजियम का प्रस्ताव, कैबिनेट मंत्री ने बताया दुर्भाग्यजनक फैसला

इसके पहले टी एस सिंहदेव ने जोगी के पिता को सतनामी बताया था। इसी मामले में सिंहदेव ने जोगी को सतनामी कहे जाने पर सफाई दी है। सिंह देव ने कहा कि माफी जैसी कोई बात नही, मैंने पत्र जोगी को पत्र लिखा है, जाति के बारे में जोगी ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे, मैंने अपनी जानकारी के आधार पर यह बात कही है। इसी के साथ ही सिंहदेव ने कहा कि यदि वे इस मामले को कोर्ट ले जाना चाहते हैं तो वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।

read more: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता खत्म होने …

बता दें कि सरकार द्वारा गठित छानबीन समिति ने अजीत जोगी को आदिवासी नही माना। जिसके बाद बेटे अमित जोगी ने भी इस छानबीन समिति को फर्जी समिति बताते हुए कहा कि इस समिति ने बाप बेटे को अलग अलग जाति का बताया है जो कि हास्यास्पद है। अमित जोगी ने कहा कि अजीत जोगी जाति मामले में उच्च स्तरीय छानबीन समिति के आदेश के खिलाफ फाइल तैयार है। आज हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे। 58 आधार पर याचिका दाखिल करेंगे। पूर्व में जाति मामले में प्रक्रिया संबंधी सभी याचिकाएं वापस लेंगे और सिर्फ छानबीन समिति के अंतिम आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे।