TS सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को लिखा पत्र, कहा- जांच निर्देशिका को शिथिल कर आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराएं

TS सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को लिखा पत्र, कहा- जांच निर्देशिका को शिथिल कर आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराएं

  •  
  • Publish Date - March 16, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर: कोरोवायरस को लेकर दुनिया के कई देशों में अफरतफरी मची हुई है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक अकेले चीन में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर ईरान और इटली में एक ही दिन में कल 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी अब कोरोना का कहर शुरू हो चुका है। अब तक भारत में तीन लोगों की मौत हो चुकी और 24 राज्यों में 111 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। हालात को देखते हूए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल करने और जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराने की बात कही है।

Read More: मौसम विभाग की चेतावनी, आगामी 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में हो सकती है बारिश

टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है​ कि ”#COVID19 से हमारी लड़ाई जारी है और हमारे लिए ये समझना बहुत आवश्यक हो गया है कि भारत में हम प्रति 10 लाख व्यक्तियों में से केवल तीन व्यक्तियों की जांच करवा रहे हैं और साउथ कोरिया जैसे देशों में यह आंकड़ा 4000 प्रति 10 लाख का है।”

Read More: मध्यप्रदेश के सियासत पर दिल्ली की पैनी नजर, केंद्रीय मंत्री के घर आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया

”इस विषय पर मैंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धनजी को लिखा है और ये आग्रह किया है कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल किया जाए एवं जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराया जाए।”

Read More: सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान, कहा- फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं, भाजपा का अतिउत्साह में सुप्रीम कोर्ट जाना औचित्यहीन

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रलय ने रविवार को स्पष्ट किया कि देश के सभी लोगों के लिए कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। इन दोनों जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होती है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से कोरोना से निपटने और उसके प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की।

Read More: एक्ट्रेस निया शर्मा की पोस्ट ने मचाया तहलका, बोलीं- घर में नहाएंगे नहीं लेकिन बाहर इनको हैंड सैनिटाइजर चाहिए…