रायपुर: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर कोरोना के आंकड़ों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर उपचार के लिए उस अस्पताल को अनुमति दी है, जहां लगभग 15 दिनों पहले ही भीषण आग लगी थी। इस घटना में 7 मरीजों की मौत हो गई थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने फिर से इस अस्पताल को इलाज की अनुमति दे दी है।
मिली जानकार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सराकरी सेवकों के इलाज के लिए गुरुवार को 87 अस्पतालों की सूची जारी की है। इस सूची में राजधानी अस्पताल का भी नाम शामिल है। जारी सूची में 37वें नंबर पर राजधानी अस्पताल का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को राजधानी अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वहीं, प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
New Doc 2021-04-29 16.42.52 by Anil Shukla on Scribd