कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी, दिल्ली भेजे गए 1325 सेंपल

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी, दिल्ली भेजे गए 1325 सेंपल

  •  
  • Publish Date - April 18, 2020 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसी बीच राजधानी भोपाल से एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि बीते दिनों दोनों अधिकारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

Read More: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने दिया इस्तीफा, सीएम शिवराज सिंह को भेजा इस्तीफा

वहीं, दूसरी ओर भोपाल से आज जांच के लिए 1663 संदिग्धों का सेंपल दिल्ली भेजा गया है। शुक्रवार को भी 1325 सेंपल दिल्ली भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि जांच के बाद इन सभी सेंपलों की रिपोर्ट रविवार को आ जाएगी। 1663 सैम्पलों मे गांधी मेडिकल कॉलेज के 946 और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के 717 सैम्पल हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक मध्यप्रदेश में 1194 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं, मृतकों का आंकड़ा 69 तक पहुंच गया है।

Read More: सागर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, डॉ जीएस पटेल ने की पुष्टि