कोरोना मरीज मिलने के बाद सड्डू को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी, दल-बल के साथ कॉलोनी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

कोरोना मरीज मिलने के बाद सड्डू को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी, दल-बल के साथ कॉलोनी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

  •  
  • Publish Date - May 21, 2020 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से फैल रहा है। वहीं, दूसरी ओर राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में आज एक कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। हालात को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग ने पूरे सड्डू को कन्टेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का आमला सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी पहुंची है।

Read More: मंत्री चौबे ने कहा- कांग्रेस सरकार किसानों के साथ कर रही न्याय तो BJP नेताओं के पेट में हो रहा दर्द, रमन सिंह ने दिया ये जवाब

ज्ञात हो कि आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक रायपुर के सड्डू इलाके का रहने वाला है। बीएसयूपी कॉलोनी का निवासी युवक होटल में काम करता था। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उसे मेकाहारा में भर्ती किया गया था। सैंपल लेने के बाद युवक को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।

Read More: विराट कोहली बने ‘डायनासोर’ तो अनुष्का ने वीडियो बनाकर कर दिया शेयर, बॉलीवुड स्टार ने कहा- मैं ने खुले में देखा…

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 67 पहुंच गई है। बता दें आज राजनांदगांव में 4 बालोद में 1 और रायपुर में भी 1 जांजगीर में 3 और सरगुजा में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Read More: मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान, 2-3 दिनों में रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक कर पाएंगे यात्री

गौरतलब है कि बुधवार को भी बिलासपुर में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हो गई।

Read More: 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, विमान के अंदर नहीं खा सकते खाने की कुछ भी चीजें, 1 यात्री के साथ 1 बैग की अनुमति