भोपाल: कोरोना संक्रमण के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, बावजूद इसके संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मास्क की कमी को देखते हुए यह भी कहा गया है कि रूमाल गमछा या दुपट्टे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक 349 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बात इंदौर की करें तो यहां 213 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 22 लोगों की मौत हुई है।