कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, राजधानी में 76 की जांच, 74 निगेटिव

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, राजधानी में 76 की जांच, 74 निगेटिव

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन रोकथाम और बचाव के लिए जरूरी कार्रवाई कर रही है। आज देर शाम छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि रायपुर में अब तक 76 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 74 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

Read More: कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेताओं की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर दिल्ली में शाह तो ग्वालियर में नरेंद्र तोमर की रणनीति तैयार

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में कुल 122 सैंपल लिए गए थे। वहीं, राजधानी रायपुर में आज 8 सेंपल लिए गए थे, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विदेश यात्रा नहीं करने की अपील की है।

Read More: छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड सहित ओपन स्कूल की सभी परीक्षाएं की रद्द, आदेश जारी

गौरतलब है कि बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। युवती 15 मार्च को विदेश यात्रा कर रायपुर लौटी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है।

Read More: 31 मार्च तक मंत्रालय में बैठकों पर लगी रोक, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी

युवती को देर रात रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के माता-पिता का भी सैंपल लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती के साथ उसके माता पिता भी विदेश यात्रा पर थे, लेकिन आशंका होने पर केवल युवती का ही रायपुर एम्स में सैंपल लिया गया था। देर रात जांच रिपोर्ट आने पर युवती को माता-पिता समेत अस्पताल बुलाया गया।

Read More: नागरिकों को भूपेश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे संपत्ति कर का भुगतान