स्वास्थ्य विभाग की अपील, वालंटियर बनकर कोविड 19 से बचाव और राहत कार्य में करें मदद

स्वास्थ्य विभाग की अपील, वालंटियर बनकर कोविड 19 से बचाव और राहत कार्य में करें मदद

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: राज्य शासन द्वारा कोरोना वाइरस का फैलाव रोकने के लिये युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आम जनता की सहूलियत का भी पूरी संवेदनशीलता का भी विशेश ध्यान रखा गया है। हालात को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉक डाउन करने का निर्देश जारी किया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की जनता से कोरोना खिलाफ जंग में सहयोग का आह्वान किया है।

Read More: पीडीएस वस्तुएं, धान की मिलिंग, डीजल-पेट्रोल, एलपीजी सहित कई सेवाओं को राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा किया घोषित

स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए आम जनता की सहभागिता अहम होगी। आपातकालिन स्थिति में आप प्रदेश की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वालेंटियर बनकर सहयोग प्रदान कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ​कहा है कि अगर आप स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र से, समाज सेवा या गैर चिकित्सा के क्षेत्र से हैं तो भी मदद के तौर पर सामने आकर इस ​अभियान में हमारी मदद कर सकते हैं।

Read More: उमर अब्दुल्ला से हटाया गया PSA, नजरबंदी से किए गए रिहा

वालेंटियर बनने की इच्छा रखने वालों के लिए विभाग ने दो फोन नंबर भी जारी किए हैं, जिनके माध्यम से आप संपर्क कर सकते हैं।

Read Nire: सरकारी आदेश का उल्लंघन, दूल्हा-दुल्हन सहित 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मोहम्मद हासिम खान (उप संचालक, निगरानी एवं मुल्यांकन): 9691090000
डॉ नरेंद्र सिन्हा (राज्य सलाहकार): 7987367089