गृह निर्माण मंडल के मकानों की गुणवत्ता को लेकर उपभोक्ता फोरम में शिकायतों की ढेर, जांच के निर्देश जारी

गृह निर्माण मंडल के मकानों की गुणवत्ता को लेकर उपभोक्ता फोरम में शिकायतों की ढेर, जांच के निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - November 19, 2019 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा बनाए गए मकानों की घटिया क्वालिटी को लेकर बड़ी संख्या में जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायतें पहुंच रही है। रायपुर जिला उपभोक्ता फोरम में अक्टूबर-नवंबर माह में हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ 178 शिकायतें दर्ज की गई है।

पढ़ें- रमन ने बघेल के पत्र पर दी प्रतिक्रिया, बोले- केंद्र नीतिगत निर्णय का क्रियान्वयन कर रही है, खत लि…

ज्यादातर शिकायतें मकानों की घटिया क्वॉलिटी को लेकर आई है। खरीददारों ने निर्धारित मानक के अनुसार मकान न होने, नक्शे और विज्ञापन में जो मकान दिखाया गया वैसा नहीं होने की शिकायत कर फोरम में मुकदमा दायर किया है। पिछले माह में बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला उपभोक्ता फोरम ने जांच के निर्देश भी दे दिए हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार माया साहू पर केमिकल अटैक करने वाले दो आरोपी…

जांच में निर्माण कार्य घटिया रहा तो इसके आधार पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड पर जुर्माना के साथ पीड़ित पक्ष को राशि लौटाई जाएगी। हाउसिंग बोर्ड के मकानों की गुणवत्ता को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे है लगातार शिकायतों के बाद भी बोर्ड ने मकानों के निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा।

पढ़ें- पूर्व सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के अटकलों को खारिज किया, बोल…

नशे की जद में है शराब के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता का बेटा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Ee1k4osBBrk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>