थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला से प्रधान आरक्षक ने की बदसलूकी, हुआ निलंबित

थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला से प्रधान आरक्षक ने की बदसलूकी, हुआ निलंबित

  •  
  • Publish Date - August 16, 2020 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बिलासपुर: रिपोर्ट लिखाने आई महिला से अभद्र व्यवहार करने वाले प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक को निलंबित करने का आदेश जिला एसपी ने जारी किया है। मामला बिलासपुर जिले के पंचपेड़ी थाना का है।

Read More:  15 दिन के भीतर योगी सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना से मौत, चेतन चौहान के निधन पर पीएम मोदी सहित नेताओं ने जताया शोक

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक युवती छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने पचपेड़ी थाने पहुंची थी। लेकिन यहां पदस्थ प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर ने शिकायत लिखने के बजाए महिला के साथ अभद्रता की। इसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायतकी, जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने प्रधान गोपाल खांडेकर को निलंबित कर दिया है।

Read More: कल से होगी 10वीं-12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों और ओपन स्कूल की परीक्षा, एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र