मंदिरों की खाली पड़ी जमीनों की होगी नीलामी, कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान, ये है योजना

मंदिरों की खाली पड़ी जमीनों की होगी नीलामी, कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान, ये है योजना

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

सतना। मैहर अल्प प्रवास में पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री पीसी शर्मा ने बयान दिया है कि मंदिरों की जमीनों का अब ऑक्शन किया जायेगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में एवं प्रदेश के बाहर मंदिरों की जमीनें पड़ी हैं, जिनका कोई उपयोग भी नहीं होता कुछ मंदिरों की हजारों एकड़ जमीन है ऐसी जमीनों को चिन्हित कर ऑक्शन किया जाएगा और उसमें उद्योगों की स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रदेश की 1628 स्लम्स में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम का न…

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस तरह प्राप्त राशि से 50% मध्य प्रदेश सरकार के खाते में जाएगा और 50% संबंधित जिले के मंदिरों के जीर्णोद्धार और विकास में खर्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ का पलटवार, कहा- गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद पर कड…

बता दें कि मंगलवार को मंत्री पीसी शर्मा भोपाल से रीवा एक कार्यक्रम के लिए रवाना हुए थे, इसी बीच रास्ते में मैहर मां शारदा के दर्शन करने अल्प प्रवास के दौरान मैहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ये ऐलान किया। मीडिया में बयान देने के बाद वह रीवा के लिए रवाना हो गए।