राजधानी में डॉक्टरों ने किया कोरोना मरीज के हाथ का ऑपरेशन, सड़क हादसे में घायल हुआ था युवक

राजधानी में डॉक्टरों ने किया कोरोना मरीज के हाथ का ऑपरेशन, सड़क हादसे में घायल हुआ था युवक

  •  
  • Publish Date - May 21, 2020 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल: देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश कोरोना मरीजों के मामले देश में दूसरे स्थान पर है। इसी बीच खबर आई है कि राजधानी भोपाल के हमिदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना मरीज के ​हाथ का सफल ऑपरेशन किया है।

Read More: BSUP कॉलोनी सड्डू सहित इन इलाकों को भी घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, देखिए पूरी सूची

मिली जानकारी के अनुसार 12 मई को सागर के पास राहतगढ़ हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में युवक के दाहिनी बांह की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद घायल युवक को सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे राजधानी भोपाल के हमिदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। हमिदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने आज कोरोना मरीज हाथ का ऑपरेशन किया।

Read More: स्कार्पियो ने एक्टिवा को मारी ठोकर, दो युवक की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर