जबलपुर में एक साथ आधा सैकड़ा लोग बीमार, टाइफाइड-मलेरिया की आशंका, 8 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया

जबलपुर में एक साथ आधा सैकड़ा लोग बीमार, टाइफाइड-मलेरिया की आशंका, 8 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी के उपनगरीय क्षेत्र गोसलपुर थाना के अंतर्गत कछपुरा गांव के 50 लोगों की तबियत बिगडने के बाद हड़कंप की स्थिति है।

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर

आधा सैकड़ा से अधिक लोगों जांच की रिपोर्ट आ गई है। बीमार 16 लोगों को हुआ टाइफाइड हुआ है। एक व्यक्ति की मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा चलाएगी जन जागरण अभियान, 13 मई से होगी शुरुआत

प्रशासनिक अधिकारियों के मानें तो दूषित पानी पीने की वजह से बीमारी फैलने की आशंका मानी जा रही है। वहीं 8 लोगों का सैंपल कोरोना परीक्षण के लिए आईसीएमआर लैब भेजा गया है। गोसलपुर थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव मे एक साथ आधा सैकड़ा लोगों का बीमार पड़न से इलाके में भय का माहौल है।