कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, मेडिकल टीम ने संक्रमित महिला का सुरक्षित कराया प्रसव, कलेक्टर ने की तारीफ

कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, मेडिकल टीम ने संक्रमित महिला का सुरक्षित कराया प्रसव, कलेक्टर ने की तारीफ

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ इस कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में रोजाना दोगुनी रफ्तार से नए मरीज मिल रहे हैं। इस बीच कोरोबा के डेडिकेटेड कोविड से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां रजगामार निवासी 24 वर्षीय कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

Read More News: शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, पति के साथ बाइक से गई थीं रायपुर

जिले के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। कोविड अस्पताल में बच्चे की किलकारी सुन मेडिकल टीम के साथ-साथ अन्य मरीजों के चेहरों में मुस्कान आ गई। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

Read More News: अवैध शराब को लेकर विवाद मामले में TI लाइन अटैच, SI सस्पेंड, पिथौरा SDO बनाए गए जांच अधिकारी

कलेक्टर किरण कौशल ने महिला को बधाई देते हुए कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर हौसला बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमित का सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था। डॉक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से पूरा किया।

Read More News: रोका गया प्रियंका और राहुल का काफिला, हाथरस के लिये पैदल निकले