भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल प्रशासन ने अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन अवधि में 30 अप्रैल तक पूरा वेतन दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों को वेतन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि देश में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया था।इस दौरान सरकार ने स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश दिया था। स्कूल बंद होने के बाद अतिथि शिक्षकों को ये डर सता रहा था कि प्रशासन उन्हें लॉक डाउन की अवधि का भुगतान करेगी या नहीं।
Read More: भारत में पिछले 24 घंटे में 1273 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट पहुंचा 29.36 प्रतिशत