फिर कटघरे में पुलिस, नक्सली मुठभेड़ को परिजनों ने बताया फर्जी, कहा- घर से निकालकर मारी गोली

फिर कटघरे में पुलिस, नक्सली मुठभेड़ को परिजनों ने बताया फर्जी, कहा- घर से निकालकर मारी गोली

  •  
  • Publish Date - November 7, 2019 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

किरंदुल: नक्सली मुठभेड़ को लेकर एक बार फिर बस्तर के जवानों पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। दरअसल मंगलवार को मुनगा के जंगलों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था। लेकिन अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतकों को घर से निकालकर गोली मार दी। मामले को लेकर अब परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, परिजनों ने मृतकों का शव लेने से भी इनकार कर दिया है।

Read More: एक ही परिवार के 4 लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दो बच्चों सहित पति-पत्नी गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार मुनगा मुठभेड़ को लेकर परिजनों का आरोप है कि डीआरजी के चार जवानों ने मिलकर हिड़मा और लखमा को घर से पकड़कर गोली मार दी जो बिल्कुल निर्दोष थे।

Read More: एक ही व्यक्ति के दो खातों से ऑनलाइन फ्रॉड, बड़ी रकम पर किया हाथ साफ

गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर किया। इस दौरान पुलिस ने यह भी दावा था कि इस दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद किया गया है।

Read More: आज एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, पंच-सरपंच व किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UpUfol_tKmo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>