भव्य लिंगोदेव पथ यात्रा का आयोजन, विधायक सहित पीसीसी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद | Grand lingude path tour organized PCC president will be present including MLA

भव्य लिंगोदेव पथ यात्रा का आयोजन, विधायक सहित पीसीसी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

भव्य लिंगोदेव पथ यात्रा का आयोजन, विधायक सहित पीसीसी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 23, 2020 2:04 am IST

कोंडागांव । मर्दापाल से भव्य लिंगोदेव पथ यात्रा का आयोजन 23 फरवरी को किया गया है। इस दौरान बाइक रैली निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘देश में कई बड़े फैसले हुए हैं, 1500 साल पुराने कानून खत्म किए गए’

इस कड़ी में PCC चीफ और कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने रैली के लिए लोगो और टी-शर्ट का अनावरण करेंगे।

ये भी पढ़ें- ’15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ पर भारी’ वाले बयान पर कांग्रेस की सफाई-…

बता दें कि सुदूर ग्रामों तक पहुंच के लिए मर्दापाल से लेकर खालेमुरवेण्ड तक सड़क निर्माण किया गया है। इस सड़क को लिंगोदेव पथ के नाम से जाना जाएगा।