उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - June 16, 2020 / 03:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री ने कसी कमर, सर्वदलीय …

राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी। राजधानी में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ने फिलहाल परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान नहीं किया है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">राज्य शासन द्वारा
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29
जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई
तक निर्धारित थी। <br>RM: <a
href="https://t.co/YoRdlz5DmG">https://t.co/YoRdlz5DmG</a>
<a
href="https://t.co/YL1rBt9nWt">pic.twitter.com/YL1rBt9nWt</a></p>&mdash;
Higher Education Department, MP (@highereduminmp) <a
href="https://twitter.com/highereduminmp/status/1272480135929708544?ref_src=twsrc%5Etfw">June
15, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- गुजरात के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकलकर स…

आपको बता दें कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, आरजीपीवी इत्यादि समेत कुछ कॉलेजों ने सेमेस्टर परीक्षाएं कराने के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिए हैं। आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश शासन ने सभी परीक्षाओं को आगामी घोषणा तक स्थगित कर दिया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत ही यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले आज 15 जून को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 12वीं की शेष परीक्षाओं का आखिरी पेपर थी। इसी के साथ ही एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं पूरी करा ली गई हैं।