रायपुर। 20 सालों से गुणवत्ता और मजबूती के लिए प्रख्यात गोयल टीएमटी बनाने वाली गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज की यूनिट श्रीबजरंग पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड कंपनी ने रायपुर में मंगलवार को डीलर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में कंपनी ने गोयल टीएमटी के डीलर्स को सम्मानित किया। समारोह में प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीलर्स को बताया गया कि किस तरह कंपनी अपने TMT प्लांट का अपग्रेडेशन कर रही है ताकि ग्राहकों को अच्छे से अच्छा स्टील मिल सके। मीट में डीलर्स से सुझाव मांगे गए, वहीं डीलर्स के परिवार के लिए नई स्कीम ‘अभ्युदय’ की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़ें- किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना से बिगड़ रहे एसबीआई के आर्थिक हालात, …
गोयल TMT से जुड़े कारोबारियों के लिए राजधानी में आयोजित डीलर्स मीट और अभिनंदन समारोह में न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत से 288 से ज्यादा डीलर्स ने हिस्सा लिया, रुके न हम थीम पर आधारित डीलर मीट में गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर संदीप गोयल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीलर्स को कारखाने में सरिया निर्माण की प्रक्रिया बेहद बारीकी से समझाई। बताया कि मध्य भारत के सबसे हाई टेक प्लांट में सबसे मजबूत और सही वजन का सरिया बनाया जाता है। ताकि गोयल टीएमटी इस्तेमाल करने वाले लोगों के निर्माण दशकों तक सलामत रहें, उनका भरोसा गोयल TMT पर और मजबूत हो। डीलर्स को इस दौरान तकनीक की मदद से प्लांट का वर्चुअल टूर भी कराया गया।
ये भी पढ़ें- कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा पीएफ का लाभ, …
कंपनी के डायरेक्ट संदीप गोयल ने बताया की गोयल ग्रुप अपने डीलर्स को अपना परिवार मांनता हैं, समरोह में कंपनी ने डीलरों के लिए ‘अभ्युदय’ स्कीम लांच की है, जिससे डीलर के परिवार को और भी मजबूती मिल सके। इस स्कीम के तहत डीलर के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, करियर काउंसलिंग समेत गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के एनएच गोयल स्कूल में डीलर्स की बच्चियों के लिए फीस में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- बेटी के नाम पर आप अभी खुलवाएं ये खाता, इस योजना के तहत मिलेंगे इतने…
समारोह में गोयल टीएमटी के डीलरों को चीता ऑफ छत्तीसगढ़, हरफनमौला, बादशाह और शहंशाह ऑफ छत्तीसगढ़ श्रेणियों में सम्मानित किया गया। समारोह में 20 साल से गोयल टीएमटी से जुड़े 70 साल से ज्यादा उम्र के कारोबारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं हर एक डीलर को मंच पर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गोयल टीएमटी के डीलरों ने खुले मुख से कंपनी और प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा की गोयल टीएमटी से जुड़कर उनका व्यापार में लगातार बढ़त हो रही है। सही कीमत में उच्च क्वालिटी का सरिया और प्रबंधन की कस्टम केयर पालिसी के कारण ग्राहक हो या व्यापारी हर कोई गोयल टीएमटी से जुड़ना चाहता है।
ये भी पढ़ें- आज से सस्ते दाम पर सोना बेच रही मोदी सरकार, इस साल कम दाम पर खरीदने…
डायरेक्टर संदीप गोयल ने बताया कि गोयल ग्रुप अपने डीलर्स को अपना परिवार मांनता है, समारोह में कंपनी ने डीलर्स के लिए अभ्युदय स्कीम लॉन्च की है, जिससे डीलर परिवारों को और भी मजबूती मिल सके। स्कीम के तहत डीलर्स के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, करियर काउंसलिंग समेत गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के NH गोयल फिनिशिंग स्कूल में डीलर्स की बेटियों के लिए फीस में 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। समारोह में गोयल TMT के डीलर्स को चीता ऑफ छत्तीसगढ़, हरफनमौला, बादशाह और शहंशाह ऑफ छत्तीसगढ़ की श्रेणियों में सम्मानित किया गया। समारोह में 20 साल से गोयल TMT से जुड़े 70 साल से ज्यादा उम्र के कारोबारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं हर एक डीलर को मंच पर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डीलर्स ने बताया कि गोयल TMT से जुड़कर उनके व्यापार में लगातार तरक्की हो रही है।
ये भी पढ़ें- अगर आपने भी अभी तक नहीं करावाया है पैन कार्ड से आधार को लिंक, तो सं…
कंपनी प्रबंधन ने गोयल टीएमटी की बढ़ती मांग को देखते हुए अब निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली टीएमटी रिंग और पाइप का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। ये उत्पाद भी TMT की तरह उच्च गुणवत्ता और मजबूती वाले होंगे। छत्तीसगढ़ का पहला आटोमेटड प्लांट स्थापित करने वाली गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज की श्रीबजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड कंपनी अब प्रदेश के सबसे हाइटेक प्लांट से उत्पादन कर रही है। जिससे न सिर्फ ग्राहक को हाई क्वालिटी का सरिया मिल रहा है, बल्कि डीलर्स का व्यापार भी कई गुना बढ़ा है। इस तरह गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज की ये यूनिट प्रदेश के आर्थिक विकास में भी अपना अहम योगदान निभा रही है। ये गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध है, हर क्षण विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने को तैयार है।