राज्यपाल का पेंड्रा दौरा, बिरसा मुंडा जयंती और भंवर सिंह पोर्ते की पुण्यतिथि में होंगी शामिल

राज्यपाल का पेंड्रा दौरा, बिरसा मुंडा जयंती और भंवर सिंह पोर्ते की पुण्यतिथि में होंगी शामिल

  •  
  • Publish Date - November 16, 2019 / 02:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। आज जननायक क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती व डॉ भंवर सिंह पोर्ते की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पेंड्रा के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों में पुलिस व प्रशासन जुट गया है । कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें- मैहर बस हादसे पर सीएम ने जाहिर किया दुख, कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को दो दो लाख आर्थिक सहायता का…

दरअसल जननायक क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती और डॉ भवर सिंह पोर्ते की 26वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम पेंड्रा के सरस्वती शिशु मन्दिर प्रांगण में जनजाति गौरव दिवस के रूप मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनसुईया उइके केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेटा समेत कई पूर्व मंत्री और विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

पढ़ें- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, 5 लोगों …

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समाज सेवी व सम्मानित लोगों का सम्मान किया जाएगा । वहीं राज्यपाल के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन कमर कस ली है मंच समेत प्रोटोकाल के अनुसार तैयारियों में जुट गई है। तय समय अनुसार महामहिम राज्यपाल सुबह 11.50 में पेंड्रा के फिजिकल मैदान हेलीपेड में उतरेंगी और सीधे वहां से गौरेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जाएंगी और फिर वहां से कार्यक्रम स्थल पहुचेंगी और कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.17 मिनट पर वापस हेलीपैड पंहुचकर सीधे बिलासपुर रवाना हो जाएंगी।

पढ़ें- मैहर बस हादसे पर सीएम ने जाहिर किया दुख, कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को दो दो लाख आर्थिक सहायता का…