रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद जोगी लंबे समय से कोमा में थे। उन्हें वेंटिलेटर से ऑक्सीजन दिया जा रहा था। वहीं आज फिर से कार्डियक अरेस्ट हुआ। इस दौरान डॉक्टरों की टीम जोगी की स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन अजीत जोगी की हालत में सुधार नहीं हुआ और दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें- जरुरत पड़ी तो सेना लड़ेगी, भारत से तनाव के बाद नेपाल के रक्षा मंत्र…
अजीत जोगी के देहावसान पर छत्तीसगढ़ निवासी और वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने दुख जताया है। राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि जोगी जी के निधन की खबर सुनकर यकीन नहीं हुआ,
आज जोगी की जिजीविषा के आगे मौत जीत जाएगी। जोगी का निधन छत्तीसगढ़ राज्य के एक अनमोल रत्न के खोने जैसा है। अजीत जोगी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस दुःखद घड़ी में ईश्वर से कामना करता हूं, स्वर्गीय अजीत जोगी को अपने परमधाम में स्थान दें।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में 1 जून से दर्शनार्थियों के लिए खुलेंगे मंदिर के पट, 52 म…
वहीं जोगी के निधन पर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का ट्वीट आया है। नकुलनाथ ने ट्वीटकर कहा कि जोगी जी के निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है। शोक संतृप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं । ईश्वर इस मुश्किल घड़ी में यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">छत्तीसगढ़ के
प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा
को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में यह आघात सहन करने का
संबल प्रदान करें। <a
href="https://t.co/4qvCIRVDUK">pic.twitter.com/4qvCIRVDUK</a></p>—
Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) <a
href="https://twitter.com/NakulKNath/status/1266332043727613958?ref_src=twsrc%5Etfw">May
29, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>