राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कोरोना से बचाव के लिए ​भी कही ये बातें

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कोरोना से बचाव के लिए ​भी कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: रंगों के पर्व होली के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

Read More: रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने ड्रम बजाकर की घर पर ही होली मनाने की अपील, देखें नया अंदाज

उन्होंने कहा है कि होली रंगों का त्योहार है, यह लोगों के जीवन में रंग भर देता है और खुशहाली लाता है। यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Read More: रायपुर में आज कुल 8 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए, अकेले गुढ़ियारी में 7 क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि होली पर्व मनाते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विशेष सावधानी बरतें। साथ ही भीड़ वाले जगहों में जाने से बचें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं तथा हाथों को बार-बार धोते रहें।

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी के पैसे बांटने का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की रखी मांग