राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के संशोधित विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के संशोधित विधेयक पर किए हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग (संशोधन) विधेयक-2020 पर हस्ताक्षर किए। इसके अनुसार ‘‘छः अशासकीय सदस्य, जो अनुसूचित जातियों से संबंधित मामलों में विशेष ज्ञान रखते हों, जिनमें से एक अध्यक्ष (चेयरपर्सन) होगा तथा एक उपाध्यक्ष (वाईस चेयरपर्सन) होगा, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जायेगा, परन्तु अध्यक्ष (चेयरपर्सन), उपाध्यक्ष (वाईस चेयरपर्सन) सहित कम से कम चार सदस्य अनुसूचित जातियों में से होंगे।’’ यह मूल अधिनियम की धारा 3 का संशोधन है।

Read More: CM की सभा में निजी बसों के अधिग्रहण मामला, चुनाव आयोग ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

‘‘अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा प्रत्येक सदस्य, उस तारीख से, जिस पर वह अपना पद ग्रहण करता है, राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करेगा।’’ यह मूल अधिनियम की धारा 4 का संशोधन है।

Read More: जबलपुर में 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 212 हुए स्वस्थ, 3 संक्रमितों ने तोड़ा दम