सरकार की नई आबकारी नीति, बड़े कारोबारियों के हाथों होगा शराब का आधा कारोबार

सरकार की नई आबकारी नीति, बड़े कारोबारियों के हाथों होगा शराब का आधा कारोबार

  •  
  • Publish Date - February 23, 2020 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल। सरकार ने वित्तीय वर्ष 20-21के लिए आबकारी नीति तय की है । सरकार ने बड़े कारोबारियों के हाथों में प्रदेश का आधा शराब कारोबार सौंप दिए जाने की रणनीति बनाई है।

ये भी पढ़ें- क्या आपके SBI खाते में जमा हुए 35 हजार रुपए, यहां लोगों की खुशी का …

इस नीति से छोटे कारोबारी शराब के कारोबार से बाहर हो जाएंगे। नई नीति के तहत भोपाल,इंदौर,जबलपुर,ग्वालियर में दो ग्रुप के पास शराब की सभी दुकानें होंगी।

ये भी पढ़ें- नौकरी देने से पहले इस सरकारी अस्पताल में उतरवाए गए 100 महिलाओं के क…

12 नगर निगमों में एक ही समूह कारोबार करेगा । ठेकों के सालाना फीस 25% बढ़ाई गई है। इस कारोबार में अभी प्रदेश में 1140 ग्रुप हैं ।