सरकार की नाकामी है नक्सल हमला, लापरवाही की वजह से जवानों पर हुआ हमला: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

सरकार की नाकामी है नक्सल हमला, लापरवाही की वजह से जवानों पर हुआ हमला: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसी बीच नक्सल हमले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: ‘आखिरी बार शुक्रवार को हुई थी बात, वीडियो जारी कर बताएं कि मेरे पति सलामत हैं’, लापता जवान राकेश्वर सिंह की पत्नी की अपील

अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी किया तो लोगों ने समझा था कि भारत में न आतंकवाद रहेगा और ना ही माओवाद। नक्सल हमला सरकार की नाकामी है। सरकार की लापरवाही की वजह से ही नक्सलियों ने हमारे जवानों पर घात लगाकर हमला किया।

Read More: शहीद जवानों के पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से पैतृक गांव रवाना, इधर गृहग्राम में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, मासूम ने दी मुखाग्नि

ज्ञात हो कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर हिड़मा अपने गांव कुवंती के पास छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर 1500 जवानों की टीम तर्रेम इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। लेकिन सर्चिंग से वापसी के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से लगभग 5 घंटे फायरिंग होती रही। इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घाायल हो गए हैं। वहीं, एक जवान अभी भी लापता है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने दावा किया है कि मुठभेड़ में एक महिला सहित 20 नक्सली मारे गए हैं।

Read More: ‘हमारे जवान तोपों का चारा नहीं’, छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की योजना सही ढंग से नहीं बनाई गई : राहुल गांधी