‘शहरी बेरोजगारों को 5 हजार भत्ता देगी सरकार, पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सरकार प्रयासरत’

'शहरी बेरोजगारों को 5 हजार भत्ता देगी सरकार, पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सरकार प्रयासरत'

  •  
  • Publish Date - January 29, 2020 / 04:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बयान दिया है।

पढ़ें- क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कान्हा टाइगर रिजर्व में, परिवार और दोस्तों के साथ घूमेंगे जंगल सफारी

शर्मा के मुताबिक पीएससी की भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है।

पढ़ें- देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम दिल्ली तलब, एयरपोर्ट पर पुलिस और मीडियाकर्मियों की झड़प, चार घायल

विधि विशेषज्ञ से इसके लिए राय ली जा रही है। शहरी बेरोजगारों को अब 4 की जगह पांच हजार रुपए भत्ता देगी सरकार। 

पढ़ें- दुर्ग जिला पंचायत चुनाव का परिणाम जारी, जिला पंचायत…

बता दें ओबीसी आरक्षण के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। मामले में सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर कोर्ट ने  पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 12 फरवरी को होगी।   

पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्रों में अब स्थानीय भाषा एवं बोली में दी जाएगी शिक्षा, सीएम के निर्देश पर कलेक्टर्स ..