रायपुर: भारत सरकार के डीओपीटी ने गुरुवार को आईएएस के 2019 बैच को कैडर का आबंटन किया। सरकार की ओर से जारी सूची के तहत दंतेवाड़ा की बेटी नम्रता जैन के सहित प्रदेश को 5 नए आईएएस मिले हैें। वहीं, बिलासपुर के वर्नित जैन को कर्नाटक कैडर आबंटित किया गया है। नम्रता का पूरे देश में 12वां रैंक है तो वहीं, वर्नित का 13वां रैंक है।
Read More: करवा चौथ पर पुलिस की अनोखी पहल, पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे पतियों को भेंट किया हेलमेट
गौरतलब है कि म्रता ने 2017 बैच में भी यूपीएससी की परीक्षा में 99वां रैंक हासिल किया था, लेकिन उन्हें IPS अवार्ड हुआ था। 2018 में नम्रता को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2019 में नया कीर्तिमान रचते हुए नम्रता ने देश भर में 12वां स्थान हासिल कर लिया। इस कामयाबी के साथ नम्रता का अब IAS बनना भी तय हो गया था।
Read More: ये बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं मानती शराब पीने को गलत, कहा- कल्चर है आज का
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TOPHFE9o4Ec” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>