DKS अस्पताल की सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर, स्वास्थ्य मंत्री ने मंगाया दवाओं के खर्च का ब्यौरा

DKS अस्पताल की सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर, स्वास्थ्य मंत्री ने मंगाया दवाओं के खर्च का ब्यौरा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर: डीकेएस अस्पताल की सेवाओं को लेकर सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अस्पताल की सभी सुविधाओं के लिए नया टेंडर मंगाने का फैसला लिया है। वहीं, चिरायु योजना के लिए फर्स्ट रेफरल बनाए जाने का निर्णय किया गया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दवाओं के खर्च का ब्यौरा भी मंगवाया है।

Read More: रमन सिंह का आरोप, कहा- नक्सल इलाके में तैनात जवानों को ​तीन महीने से नहीं मिला विशेष भत्ता, गृहमंत्री अनभिज्ञ

गौरतलब है कि पिछले सरकार के दौरान ​डीकेएस अस्पताल में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है, जिसके बाद सरकार ने सभी सुविधाओं के लिए नए टेंडर मंगवाने का फैसला लिया है।

Read More: चमकी बुखार का कहर, 150 से ज्यादा मासूमों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ऐसी स्थिति हम सभी के लिए दु:खद और शर्मिंदगी की बात

बता दें कि डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने उन्होंने पद में रहते हुए लगभग 50 करोड़ की गड़बड़ी की है। वहीं, नर्सिंग स्टाफ की भर्ती में गड़बड़ी का भी आरोप डॉ गुप्ता पर है। मामले में जांच चल रही है।