भोपाल: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों की हर माह समीक्षा करने का फैसला लिया है। सरकार ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि हर माह दो बार अपने जिले का दौरा करें। बता दें इससे पहले सभी जिल के प्रभारी सचिव को हर दो माह में दौरा करने का निर्देश दिया था।
सरकार के इस फैसले के अनुसार अब हर माह में प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी सचिव जिले के दौरा कर सरकारी संस्थानों के काम काज की समीक्षा करेंगे। वहीं, इस दौरान वे जनता की समस्याओं का भी निराकरण करेंगे। सरकार ने यह फैसला लगातार जिलों से मिल रही शिकायत के बाद लिया है।