भोपाल: लंबे समय से ज्वाइनिंग की राह देख रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा। बता दें कि 30 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में 30 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती होनी थी। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टीईटी परीक्षा के आधार पर किया जाना था। लेकिल पिछले 15 महीने से प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। लेकिन अब अभ्यर्थियों की इंतेजार खत्म हो गया है।
Read More: JEE Main Result 2021 का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम