भोपाल: प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध एक जुलाई से हटने वाला है। इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जुलाई से स्थानांतरण से प्रतिबंध हटेगा।
वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रेत खनन के लिए आ रही दिक्कतों को लेकर कहा कि रेत के संबंध में बीच का रास्ता निकाला जाएगा, जिससे रेत कारोबारियों,मकान बनाने वालों को तकलीफ ना हो। प्रदेश के 350 स्कूलों को पूर्णरूप से सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा, इसमें 3 साल में लगभग 6952 करोड़ रुपए का अनुमोदन किया जाएगा।