SI मुरली की रिहाई के लिए आगे आया गोंडवाना समाज, कहा- एक प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा नक्सलियों से अपील करने

SI मुरली की रिहाई के लिए आगे आया गोंडवाना समाज, कहा- एक प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा नक्सलियों से अपील करने

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 04:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बीजापुर, छत्तीसगढ़। नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए एसआई मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज समन्वय समिति आगे आया है। समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज नक्सलियों से अपील करने के लिए जाएगा।

Read More News: ऑक्सीजन पर क्यों बरपा है हंगामा…क्या इन ताबड़तोड़ व्यवस्थाओं को करने में देर हुई है?

बता दें कि एसआई मुरली ताती बस्तर जगदलपुर में पदस्थ हैं। वे 21 अप्रैल की अपने घर पालनार आए हुए थे। इस दौरान देर शाम हथियारों से लैस नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया। मामले की सूचना मिलते ही गंगालूर थाना पुलिस जवान की तलाशी कर रही है। लेकिन अभी तक जवान का कुछ पता नहीं चल पाया है।

Read More News: भूपेश की मांग..एक हो दाम…केंद्र से पूछा- केंद्र-राज्य के लिए एक ही दर पर वैक्सीन उपलब्ध क्यों नहीं