रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिस में भर्ती के लिए आगामी सप्ताह यानि 28 जनवरी से भौतिक टेस्ट शुरू होगा। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए टाइम टेबिल जारी कर दिया है।
read more: मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये क.read more: मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये क.
सितंबर 2018 में इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शामिल हुए आवेदकों को,28 जनवरी से भौतिक टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, भर्ती आरक्षक के पद पर होनी है।
बता दें कि सितंबर 2018 में 2259 पदों के लिए तकरीबन 48 हजार उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी। 28 जनवरी को लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
read more: कृषि कानूनों पर रोक लगाने को राजी हुई सरकार ! सरकार के इस प्रस्ताव पर 22 जनवर…
जानकारी के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर), दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी (बिलासपुर), पांचवीं वाहिनी, छसबल, कंगोली (जिला बस्तर), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, अंबिकापुर तथा पहली एवं सातवीं वाहिनी, छसबल, भिलाई (जिला दुर्ग) शामिल है. यहां उम्मीदवार अपना शारीरिक दक्षता टेस्ट करा सकते हैं।
read more: राजधानी में कोचिंग सेंटरों को खोलने की मिली छूट, जिला प्रशासन ने जा…
आपको बता दें कि तत्कालीन रमन सरकार ने साल 2018 में आरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसे राज्य की नई कांग्रेस सरकार ने रद्द कर दिया था। पुलिस अभ्यर्थियों के एक समूह ने बिलासपुर हाईकोर्ट में इस निर्णय के खिलाफ पिटीशन फाइल की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस परीक्षा को निरस्त करने पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया था कि भर्ती प्रक्रिया निरस्त किए जाने के सरकार के आदेश को अमान्य किया जाता है। इसके साथ ही 90 दिनों में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाए। लिखित परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में भाग लेंगे, इसके बाद आए अंकों के आधार पर भर्ती होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में 5 प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनमें 800 मीटर, 100 मीटर, की दौड़, लंबी कूद, शॉट-पुट (गोला फेंक) और ऊंची कूद शामिल है। आप छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 22 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।