उमरिया : जिले के नौरोजाबाद तहसील के विंध्या कॉलोनी में एक बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बकरे के मालिक मोहम्मद फारूख ने बकरे की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए रखी है। अभी तक 40 लाख की बोली लग चुकी है। बकरे के मालिक फारुख और विंध्या मस्जिद के ईमाम मोहम्मद जावेद खान असरफी के मुताबिक, इस बकरे के कान के नीचे प्राकृतिक रूप से मोहम्मद लिखा हुआ है, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
Read More: प्रदेश में आज सिर्फ इतने कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 37 हजार 547 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
तोता परी नश्ल का ये बकरा 15 महीने का है। इस बकरे को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। फारूख ने इस बकरे को बड़े ही प्यार से पाला है। वो कहते हैं, ये जिसकी किस्मत में होगा, उसी के पास जाएगा। बकरे की वजह से मोहम्मद फारूख की पहचान गांव से लेकर शहरों तक बन गई है।