बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में कई रिक्त पदों पर केंद्र सरकार सीधी भर्ती कर रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों को तीन दिन लगातार बिलासपुर सीएसआईआर (csir) केंद्र जाकर सीधे सुबह 10:30 बजे साक्षात्कार देना है। साक्षात्कार 18 नवंबर से शुरु हो चुके हैं, जो 22 नवंबर तक चलेंगे।
ये भी पढ़ें- Salary Hike: 2020 में कर्मचारियों को मिल सकती है इतने प्रतिशत सैलरी…
बता दें कि केंद्र सरकार केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (csir) के बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में 50 पदों पर ये गवर्मेंट नौकरियां देने जा रही है। ये पद परियोजना सहायक स्तर-1 एवं परियोजना सहायक स्तर-2 के लिए है। ये नियुक्तियां संविदा के आधार पर होगी।
शैक्षणिक योग्यता
परियोजना सहायक स्तर-1
डिप्लोमा या स्नातक में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य
16 पद भूगर्भशास्त्र में स्नातक या ऑनर्स के लिए रिक्त हैं।
16 पद रसायन शास्त्र में स्नातक या ऑनर्स के लिए रिक्त हैं।
10 पद भौतिकी के लिए हैं।
ये भी पढ़ें- शिवसेना के बदले सुर, संजय राउत ने कहा ‘सरकार बनाने की जिम्मेदारी शि…
परियोजना सहायक स्तर-2
स्नातकोत्तर की न्यूनतम 55 अंकों केे साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य
4 पद रसायन शास्त्र/अनुप्रयुक्त (एप्लाइड) रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर या एमएससी (टेक )
4 पद अनुप्रयुक्त भूगर्भशास्त्र/भूगर्भशास्त्र में स्नातकोत्तर या एमएसी (टेक) लिए हैं।
इंटरव्यू का स्थान सीएसआईआर-सिंफर बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र, 27 खोली चौक, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
इंटरव्यू का समय-प्रात: 10:30 बजे से
18-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए भौतिकी विषय के अभ्यर्थी
19-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 2 के लिए भूर्गशास्त्र/भूगर्भ शास्त्र अनुप्रयुक्त(एलाइड) के अभ्यर्थी
20-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए भूगर्भशास्त्र के अभ्यर्थी
21-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए रसायन शास्त्र/अनुप्रयुक्त रसायन शास्त्र के अभ्यर्थी
22-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए रसायन शास्त्र के अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: एक साथ 3,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने जा रही है य…
आयु सीमा इस प्रकार से होगी
परियोजना सहायक स्तर 1 के पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि तक की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष परियोजना सहायक स्तर 2 के पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि तक की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QfjTj7BDWvQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>