लॉकडाउन के चलते टल गई शादी, तो युवती झूल गई फांसी पर, कर ली खुदकुशी

लॉकडाउन के चलते टल गई शादी, तो युवती झूल गई फांसी पर, कर ली खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - July 30, 2020 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भिलाई: छत्तीसगढ़ की ट्वीनसिटी से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। खबर है कि एक युवती ने खुदकुशी कर ली है, वो भी इसलिए क्योंकि उसकी शादी नहीं हो रही थी। बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी टल गई। इस बात का सदमा युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने खुदकुशी कर ली। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: भीमा मंडावी की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई जुबानी जंग, कांग्रेस-भाजपा नेता आए आमने-सामने

दरअसल, मामला भिलाई के राधिका नगर इलाके का है, जहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी बीते दिनों तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी टल गई। शादी टलने की बात युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Read More: राजस्थान के बाद झारखंड में सियासी बवाल, 9 विधायकों ने लगाई अलाकमान से गुहार, कहा- नहीं सुनी जाती हमारी बात

बता दें कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 अगस्त तक ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान सभी दुकानों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है।

Read More: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, कही ये बड़ी बात…