भोपाल: प्रदेश में शराब बंदी को लेकर सामान्य प्रशासन मंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। मंत्री गोविंद सिंह ने फिलहाल शराब बंदी नहीं किए जाने के संकेत देते हुए कहा है कि शराब पर प्रतिबंद्ध लगाने से आर्थिक नुकसान होगा। सरकार की स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि प्रदेश में शराबबंदी की जाए। आर्थिक स्थिति ठीक होने पर शराबबंदी करने पर विचार किया जाएगा। गोविंद सिंह के बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि मध्यप्रदेश में फिलहाल शराबबंदी नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता से वादा किया था कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी तो पूरे प्रदेश में शराब पर पाबंदी लगा दी जाएगी। लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि समय-समय पर ये सुनने को जरूर मिलता है कि शराबबंदी के बाद होने वाले राजस्व घाटे की समीक्षा की जा रही है, ताकी शराबबंदी के बाद आर्थिक बोझ न झेलना पड़े।