सामान्य प्रशासन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- शराबबंदी से होगा आर्थिक नुकसान, स्थिति ठीक होने किया जाएगा विचार

सामान्य प्रशासन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- शराबबंदी से होगा आर्थिक नुकसान, स्थिति ठीक होने किया जाएगा विचार

  •  
  • Publish Date - January 10, 2020 / 06:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल: प्रदेश में शराब बंदी को लेकर सामान्य प्रशासन मंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। मंत्री गोविंद सिंह ने फिलहाल शराब बंदी नहीं किए जाने के संकेत देते हुए कहा है कि शराब पर प्रतिबंद्ध लगाने से आर्थिक नुकसान होगा। सरकार की स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि प्रदेश में शराबबंदी की जाए। आर्थिक स्थिति ठीक होने पर शराबबंदी करने पर विचार किया जाएगा। गोविंद सिंह के बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि मध्यप्रदेश में फिलहाल शराबबंदी नहीं की जाएगी।

Read More: जम्मू कश्मीर में धारा 144 के तहत जो भी बंदिशें लगाई गई उसे सार्वजनिक करे सरकार- सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता से वादा किया था कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी तो पूरे प्रदेश में शराब पर पाबंदी लगा दी जाएगी। लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि समय-समय पर ये सुनने को जरूर मिलता है कि शराबबंदी के बाद होने वाले राजस्व घाटे की समीक्षा की जा रही है, ता​की शराबबंदी के बाद आर्थिक बोझ न झेलना पड़े।

Read More: सरकारी पैसे में ‘मंत्रीजी’ ने गोवा में जमकर की अय्याशी! लेकिन फंसे मसाज करने वाली की डिमांड करके, जानिए पूरा मामला