डेढ़ दर्जन लोगों को मौत के घाट उतार चुका ‘गणेश’ लापता, इस बार प्रदेश की एक्सपर्ट टीम ही करेगी तलाश

डेढ़ दर्जन लोगों को मौत के घाट उतार चुका 'गणेश' लापता, इस बार प्रदेश की एक्सपर्ट टीम ही करेगी तलाश

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 02:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर । कोरबा और रायगढ़ में आतंक का पर्याय बन चुके ‘गणेश’ हाथी के गले से रेडियो कॉलर गिरने के बाद वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसे लेकर विभाग लगातार बैठक ले रहा है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87 हजार 784, स्वस्थ हुए 30 हजार 258

तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को मौत के घाट उतार चुके हिंसक ‘गणेश’ हाथी में दोबारा रेडियो कॉलर लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए रायपुर से वाइल्ड लाइफ की टीम कोरबा पहुंची, इस बार कॉलर आईडी लगाने के लिए देहरादून से एक्सपर्ट नहीं बुलाया जाएगा बल्कि छत्तीसगढ़ की एक्सपर्ट टीम पहली बार इस कार्य को अंजाम देगी।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘किसान सशक्त तो देश आत्मनिर्भर’, ये है मो…

‘गणेश’ को जुलाई 2019 में कॉलरिंग किया गया था, जिससे उसके लोकेशन की जानकारी मिलती रहती थी।