छत्तीसगढ़ में एक और नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि, एम्स रायपुर का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में एक और नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि, एम्स रायपुर का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - April 24, 2020 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजधानी रायपुर में एक नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 37 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

Read More: लॉक डाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, महिला पुलिसकर्मी सहित तीन घायल

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था। इसके बाद उनकी जांच की गई तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Read More: रमजान माह के शुभारंभ पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

प्रदेश में अब तक कोरोना के 11386 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 10213 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 37 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1137 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 30 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 7 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: मुबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 357 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 11 की मौत, महाराष्ट्र में 6000 पार पहुंची मरीजों की संख्या