जेल ब्रेक कांड: जांच के दौरान बड़ा खुलासा, फरार कैदियों के बैरक से मिला मोबाइल फोन

जेल ब्रेक कांड: जांच के दौरान बड़ा खुलासा, फरार कैदियों के बैरक से मिला मोबाइल फोन

  •  
  • Publish Date - June 23, 2019 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नीमच: जेल से कैदियों के फरार होने का मामला अब गरमाते जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर जेल ब्रेक कांड को लेकर वड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल पर मोबाइल मिला है। आशंका जाताई जा रहा है कि जेल में बंद कैदी बाहरी लोगों से मोबाइल के सहारे बातचीत कर फरार होने में कामयाब हुए हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जेल के कुछ संदिग्ध कर्मचारियों का मोबाइल निगरानी पर डाले गए हैं ऐसा सूत्र बताते हैं।

Read More: बजट पर मंथन शुरू, सीएम कमलनाथ अधिकारियों से कर रहे चर्चा

बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व ही जेल में कैदियों को रचना और लस्सी वितरण किया गया था। जेल में लस्सी वितरण किया जाना भी इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। साथ ही कई ऐसे सवाल हैं जो इस घटना को लेकर जेल प्रशासन को कटघर में खड़ा कर रहा है।

Read More: ऑटो के उड़ गए परखच्चे, जब दो ट्रकों ने मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, 4 घायल

1 जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा जबकि सुरक्षा बहुत पुख्ता होती है।
2 जेल में सलाखों को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड अंदर कैसे पहुंचा।
3 जेल की बाहरी दीवार के पास के पोल में रस्सी किसने बांधी।
4 जेल के उस हिस्से का चयन जहां से कैदियों को भागना था, उसके लिए क्या पहले से लिए रेकी की गई थी।
5 बाहर मौजूद कौन लोग थे, जिन्होंने रस्सी पोल पर बांध कर अंदर फेंकी गई थी।
6 जेल में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में बाहर मौजूद लोग क्यों कैद नहीं हुए
7 जेल के बाहर सुरक्षा में तैनता जेल प्रहरी क्या कर रहे थे
8 जब यह कैदी भाग रहे थे उस बैरक व पास के बैरक में मौजूद कैदियों को सलाखें काटने या इनकी हरकतों की आहट क्यो सुनाई नही दी।