अगर आप भी ट्रेन के पेंट्रीकार से खरीदकर खाते हैं खाना, तो हो जाइए सावधान! राजधानी एक्सप्रेस में मिले घुन लगे खाद्य सामग्री

अगर आप भी ट्रेन के पेंट्रीकार से खरीदकर खाते हैं खाना, तो हो जाइए सावधान! राजधानी एक्सप्रेस में मिले घुन लगे खाद्य सामग्री

  •  
  • Publish Date - February 7, 2020 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि पेंट्रीकार में घुन लगी दाल आटा,सूजी और मैदा पाए गए हैं। वहीं, कई ऐसी खाद्य सामाग्रियां बरामद की गई हैं जो अनब्रांडेड हैं। फिलहाल रेलवे प्रबंधन ने जब्त समाग्रियों का सेंपल जांच के लिए भेजा है। वहीं, पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

Read More: Watch Video: खुली धान खरीदी केंद्रों की व्यस्थाओं की पोल, बारिश के बाद किसान नहीं बेच पा रहे अपना धान

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रेलवे के डीसीएम और आईआरसीसीटी के डीजीएम ने राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में घुन लगी हुई सामाग्रियां पाई गई। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने पेंट्रीकार के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

Read More: हादसा: तेज रफ्तार कार पलटी, इधर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, दो की मौत, 9 घायल

यात्रियों से खिलवाड़
बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों से यात्रा शुल्क के साथ ही खाने का शुल्क भी जोड़कर लिया जाता है। वहीं, देखा जाए तो इस ट्रेन का किराया लगभग प्लेन के किराए के बराबर है। ऐसे में खराब खाना परोस कर यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Read More: समाज कल्याण विभाग घोटाला मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई, छत्तीसगढ़ शासन ने लगाई है पुनर्विचार याचिका