रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश में 9 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी। वहीं, आज दो संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। बताया जा रहा है कि इन मरीजों को एम्स लाने की तैयारी की जा रही है और रायपुर एम्स में इन सभी मरीजों का फिर से जांच करवाया जाएगा रैपिड किट से टेस्ट की प्राथमिक रिपोर्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल सभी का कल रायपुर में सभी का RTPCR TEST किया जाएगा। वहीं, ड्यूटी में तैनात 1 पुलिस कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 15737 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 14953 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 38 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 746 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 34 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 4 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने किया खुलासा, बोली इस आदत से चिढ़ जाते हैं पति आनंद आहूजा
Dipanshu Kabra on Twitter
छत्तीसगढ़ #Chhattisgarh # Surajpur mei 9 कोरोना पॉजिटिव patients आए सामने,सभी सूरजपुर के आज आये पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे एक पुलिस constable भी जो इस सेंटर में duty में tha वो भी positive । ये सभी टेस्ट rapid testing किट्स से किए गए हैं अब एक्टिव मरीजो की संख्या 13
मिली जानकारी के अनुसार 400 प्रवासी राजनांदगांव के राहत शिविर में रूके हुए थे। जिन्हें सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में शिफ्ट किया गया है। जशपुर के आरा, कांसाबेल, लूढे़ग और महादेवडांढ़ में क्वारंटीन किया गया है। बगीचा में भी कुछ प्रवासी मौजूद हैं। सभी प्रवासी राजनांदगांव में एक साथ 14 दिन बिताकर आए हैं।